रूस और युक्रेन के युद्ध के बीच एक शख्स जिस पर दुनिया भर की नजरें टिकी हैं, वो हैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन… जनसत्ता में हम आपको बता चुके हैं कि कैसे एक केजीबी एजेंट ने रूस की सबसे ताकतवर कुर्सी तक का सफर तय किया…मगर दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों में शुमार पुतिन की निजी ज़िंदगी कैसी है, आइये एक नजर इस पर भी डाल लेते हैं…