Nagpur Violence: नागपुर में भड़की हिंसा पर Devendra Fadnavis का एक्शन. महाराष्ट्र में नागपुर के महाल इलाक़े में सोमवार, 17 मार्च की रात दो गुटों के बीच झड़प और पत्थरबाजी की घटना हुई. इसके बाद पुलिस ने नागपुर शहर के कुछ इलाक़ों में क़र्फ़्यू लगा दिया.इनमें कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदारा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर शामिल है..