कोरोना की दूसरी लहर में हुई थी विमलेश की मौत, तब से अब तक लाश के साथ क्यों रह रहा था परिवार ?

कानपुर में एक परिवार एक लाश के साथ डेढ़ साल तक रहता रहा. इस खुलासे के बाद हर कोई हैरान है, 35 साल के आयकर अधिकारी विमलेश सोनकर की कोरोना की दूसरी लहर में 22 अप्रैल 2021 को मौत हो गई थी…परिवार के लोग तब से अब तक उसके शव के साथ रह रहे थे.