Rajasthan Election: वसुंधरा को आगे कर BJP जाट, राजपूत और गुर्जर को साधने की कोशिश, ऐसे फंसा पेंच

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होनी है… इस दौरान सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है… लेकिन इस दौरान बीजेपी की लिस्ट चौकाने वाली है… जिस वसुंधरा राजे को इस चुनाव साइड करना चाहती थी… उस वसुंधरा राजे के समर्थकों टिकट बड़ी संख्या में दिया गया है… ऐसे में सवाल उठ रहा है कि…आखिर बीजेपी का हाईकमान वसुंधरा

के सामने घुटने टेक दिया है… या फिर उनके साथ जुड़े जातिगत वोट के लिए ऐसा कर रही है… तो वहीं कांग्रेस में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है… सचिन और गहलोत एक दूसरे के खिलाफ पूरे पांच साल बोलते आए हैं… लेकिन चुनाव के दौरान एक दूसरे का समर्थन कर रहे हैं… इन पार्टियों के बदले तेवर बता रहे हैं कि इस चुनाव में भी जातियों को साधने की कोशिश की जा रही है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में राजस्थान के जातीय समीकरण के बारे में और साथ ये भी की इन नेताओं से किन-किन जातियों का कनेक्शन है…

और पढ़ें