UP Politics:बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में वरुण गांधी की टिकट काट सकती है…ऐसे में उनके बयानों से ऐसा लगता है कि अब नई पार्टी की तलाश में हैं… लेकिन वह किस पार्टी में जाएंगे… और उस पार्टी को कितना फायदा पहुंचाएंगे इस पर सवाल है… क्योंकि एक समय ऐसा था जब वरुण गांधी छवि कट्टर हिंदूवादी नेता वाली थी… लेकिन अब बीजेपी में उनकी पकड़ कमजोर हो गई है…