Chenab Railway Bridge: PM Narendra Modi आज यानी 6 जून को जम्मू-कश्मीर में भारत के पहले केबल-स्टेड रेल ब्रिज अंजी पुल और दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चेनाब पुल का भी उद्घाटन करेंगे। ऐसे में नौगाम रेलवे स्टेशन की ये तस्वीरें देखिए…जहां लोगों में खुशी की लहर सी छा गई है। पीएम मोदी द्वारा इस सौगात को लोग ईदी मान रहे हैं।