Vantara Wildlife Case: सुप्रीम कोर्ट की गठित विशेष जांच दल (SIT) ने वनतारा मामले की जांच रिपोर्ट शीर्ष अदालत को सौंप दी है। अपनी रिपोर्ट में SIT ने वनतारा को क्लीन चिट दी है। गुजरात के जामनगर में स्थित रिलायंस फाउंडेशन का पशु बचाव, देखभाल और पुनर्वास केंद्र “वनतारा” लंबे समय से चर्चा में रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अधिकारियों ने वनतारा में नियमों के पालन और नियामक उपायों को लेकर संतोषजनक स्थिति बताई है।