Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड के सिल्क्यारा टनल (uttarkashi tunnel) में दिवाली वाले दिन 12 नवंबर को 41 मजदूर फंस गए थे… इसके बाद से ही यहां रेस्क्यू ऑपरेशन (uttarkashi tunnel rescue operation) चल रहा है…उन्हें बाहर निकालने के लिए मशीन (auger machine) और एक्टस्पर्ट को बाहर से बुलाया गया था…लेकिन इन मजदूरों तक पहुंचने में ये सब असफल रहे है…15 दिनों बाद रैट माइनर्स को बुलाया गया …रैट माइनर्स (rat miners) मात्र 48 घंटे में वो कर दिया जो किसी ने नहीं किया…और 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर (uttarakhand rescue operation) निकाल लिया…ऐसे में अब ये चर्चा शुरू हो गई है कि… रैट माइनर्स कौन है और कैसे काम करते हैं… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट
