Uttarkashi Surang Hadsa: उत्तरकाशी सुरंग(uttarkashi tunnel) ढहने की घटना में फंसे 40 श्रमिकों को बचाने के लिए राहत अभियान पांचवें दिन भी जारी है। ब्रह्मखाल-यमुनोत्री एनएच पर सिल्क्यारा, डंडालगांव के बीच एक निर्माणाधीन सुरंग(uttarkashi tunnel) 12 नवंबर की सुबह ढह गई। झारखंड का एक श्रमिक विश्वजीत 40 मजदूरों के साथ सुरंग में फंस गया है। उनके भाई इंद्रजीत ने उनसे बात की और उन्हें मजबूत बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया। झारखंड के रहने वाले इंद्रजीत, जिनका 38 साल का भाई विश्वजीत 40 मजदूरों के साथ उत्तरकाशी की सुरंग(uttarakhand tunnel rescue ) में फंसा हुआ है. एएनआई से बात करते हुए इंद्रजीत ने कहा कि उनकी विश्वजीत से पाइपलाइन के जरिए बात हुई थी. सुरंग(uttarkashi latest news) में फंसे विश्वजीत ने बताया कि सुरंग के अंदर भोजन और पानी उपलब्ध है. इंद्रजीत ने अपने भाई विश्वजीत को आश्वासन दिया कि जल्द ही सुरंग में फंसे सभी मजदूर बाहर आ जाएंगे और वे छठ पूजा मनाने के लिए झारखंड स्थित अपने गांव जाएंगे.