Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के धराली गांव (Dharali Village In Uttarakhand) में मंगलवार को जबरदस्त बारिश के साथ बादल फटा (Uttarkashi Mein Badal Fata), जिससे अचानक बाढ़ आ गई। देखते ही देखते पानी इतनी तेज़ी से आया कि कई घर बह गए और पूरे गांव में तबाही मच गई (Uttarkashi Flood)। ये हादसा धराली (Dharali Flood) के ऊंचाई वाले हिस्से में हुआ।