Asaduddin Owaisi On UCC: उत्तराखंड के यूसीसी बिल (Uttarakhand UCC Bill) का विरोध करते हुए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि ये अनुच्छेद 25 और 29 का उल्लंघन है. जब अंबेडकर ने खुद से अनिवार्य नहीं कहा तो इसे अनिवार्य क्यों बनाया गया. ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा, ‘यूसीसी का संवैधानिक मुद्दा है. मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कहा कि UCC केवल संसद द्वारा अधिनियमित किया जा सकता है. यह विधेयक शरिया अधिनियम, हिंदू विवाह अधिनियम, एसएमए, आईएसए आदि जैसे केंद्रीय कानूनों का खंडन करता है. राष्ट्रपति की सहमति के बिना यह कानून (UCC Bill) कैसे काम करेगा?’