CM Yogi vs Keshav Prasad Maurya: देश की राजनीति (up politics) में उत्तर प्रदेश एक बहुत ही अहम रोल प्ले करता है.. और ऐसे में जब देश की सत्ताधारी पार्टी देश के सबसे बड़े राज्य में ही हार जाए .. तो इससे ज्यादा सोचने वाली बात और कोई नहीं हो सकती …. लोकसभा चुनाव (lok sabha election) को खत्म हुए लगभग डेढ़ महीना बीत चुका है लेकिन अभी भी बीजेपी (bjp) के सारे नेता यूपी में हार के कारणों की खोज में है.. वजह साफ है.. यूपी में होने वाले उपचुनाव (up by election) .. जिसे लेकर न ही सिर्फ राज्य सरकार बल्कि केंद्रीय नेतृत्व भी अपना जोर लगा रहा है.. लोकसभा चुनाव (lok sabha election) के बाद बीजेपी (bjp) के लिए फिलहाल आने वाले उपचुनाव (up by election) एक बहुत बड़ी चुनौती के रूप में देखे जा रहे है… जिसकी वजह से राज्य लगातार सियासी उठा-पटक जारी है..