UP Etah News: पुलिसवालों को कई बार आपने लाखों की रिश्वत लेते हुए देखा होगा और कई बार लोगों को ये कहते भी सुना होगा कि कुछ खिलाओ पिलाओ जिससे काम जल्दी हो सके। लेकिन क्या आपने कभी किसी पुलिस वाले को समोसे की रिश्वत लेते हुए सुना है, वो भी किसी ऐसे केस में जो बहुत ही संवेदनशीलता से हैंडल किया जाना चाहिए था। तो आइए ऐसे ही केस (Etah Case) के बारे में आपको बताते है जहां रेप केस (Etah Rape Case) में पुलिस वाले (UP Police) सिर्फ और सिर्फ 6 समोसे में बिक गए।
