अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे ने राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में “वोटर टर्नआउट” के लिए 21 मिलियन डॉलर (लगभग 182 करोड़ रुपये) दिए गए थे। ट्रंप ने यह टिप्पणी कई बार दोहराई, लेकिन हाल ही में भारत के वित्त मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि 2023-24 में यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) द्वारा 750 मिलियन डॉलर (लगभग 6,501 करोड़ रुपये) का जो फंडिंग भारत में की गई, वह वोटर टर्नआउट के लिए नहीं, बल्कि कृषि और अन्य कार्यक्रमों के लिए थी।
