अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ गया है. अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला से तेल लेकर जा रहे एक जहाज को अपने कब्ज़े में ले लिया है. बीच समुद्र में अमेरिकी सेना का एक हेलीकॉप्टर इस जहाज पर उतरा है, जिसमें से कई अमेरिकी सैनिक उतरे और उन्होंने जहाज पर कब्ज़ा कर लिया. इसको लेकर, ब्रिटेन की मैरिटाइम मैनेजमेंट कंपनी वेनगार्ड का कहना है कि ये जहाज पनामा झंडे वाला हो सकता है, जिसे अमेरिकी सेना ने कैरीबियन सागर के पूर्वी बारबाडोस में इंटरसेप्ट किया है. होम लैंड सेक्रेटरी क्रिस्टी निओम का कहना है कि इस जहाज ने आखिरी बार वेनेजुएला में अपना लंगड़ डाला था. क्रिस्टी ने आगे कहा कि अमेरिका प्रतिबंधित तेल की अवैध आवाजाही पर नज़र रखना जारी रखेगा, जिसका इस्तेमाल इस क्षेत्र में नार्को आतंकवाद को फंड देने के लिए किया जाता है. हम तुम्हें ढूंढ निकालेंगे, और हम तुम्हें रोकेंगे. वहीं, न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि इस जहाज का नाम सेंचुरीस है.हालांकि, अमेरिका ने इस जहाज को प्रतिबंधित नहीं किया था. जो ये दिखाता है कि अमेरिका वेनेजुएला को लेकर अब और ज्यादा आक्रामक हो चुका है.
