अमेरिका और वेनेजुला के रिश्ते काफी खऱाब होते जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के ऊपर अमेरिका में ड्रग तस्करी कराने का आरोप लगाया है. ड्रग तस्करी के संगठित गिरोह को खत्म करने के लिए अमेरिकी सेना ने सितंबर 2025 से लेकर अब तक कैरीबियन जल क्षेत्र में कम से कम 4 नावों पर हवाई हमला किया है. वहीं, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो का आरोप है कि अमेरिकी लड़ाकू जेट्स ने वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है. वेनेजुएला की संप्रभुता को बनाए रखने के लिए वेनेजुएला की आर्मी और स्थानीय मिलिशिया एक बहुत बड़ी सैन्य ड्रिल करने जा रहे हैं.