अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के बारे में जानिए कुछ रोचक तथ्य

100% चुनावी वोटों के साथ जीतनेे वाले एकमात्र राष्ट्रपति

जॉर्ज वाशिंगटन क्योंकि उनके विरोध में कोई खड़ा ही नहीं हुआ था

/ इकलौते अमेरिकी राष्ट्रपति जो कभी नहीं चुने गए

उप राष्ट्रपति जेराल्ड फोर्ड ने 1974 में राष्ट्रपति के रूप में रिचर्ड निक्सन की जगह ली थी, जब वाटरगेट घोटाले में निक्सन का नाम सामने आने के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा दिया था

/ हाऊस ऑफ रिप्रज़ेंटेटिव में महाभियोग चलाकर हटाए गए दो राष्ट्रपति

एंड्रयू जॉनसन और बिल क्लिंटन: दोनों पर हाऊस ऑफ रिप्रज़ेंटेटिव ने महाभियोग चलाया लेकिन सीनेट ने बरी कर दिया

/ लोकप्रिय वोट खोने के बावजूद अधिक चुनावी वोट जीतने वाले राष्ट्रपति

2000: रिपब्लिकन जॉर्ज बुश बनाम डेमोक्रेट अल्बर्ट गोर जूनियर

1876: रिपब्लिकन रदरफोर्ड बी हेस बनाम डेमोक्रेट शमूएल टिल्डेन

/ अमरीकी सीनेट द्वारा चुने गए इकलौते उप राष्ट्रपति

1836: जब मार्टिन वान ब्यूरेन ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता, तो वर्जीनिया के 23 इलेक्टरों ने अपनी सहयोगी रिचर्ड एम जॉनसन को वोट देने से मना कर दिया। ये एक बेहद ही आकस्मिक चुनाव बन गया जिसमें सीनेट ने जॉन्सन को 33 और फ्रांसिस को 17 वोट दिए

और पढ़ें