अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले महीने पद छोड़ने वाले हैं, इससे पहले उन्होंने अपने बेटे हंटर बाइडेन को अवैध तरीके से बंदूक रखने और टैक्स चोरी के मामलों में माफी दे दी है। यह उनके द्वारा किए गए वादे से पलटने जैसा है, जिसमें उन्होंने बार-बार कहा था कि वह अपने राष्ट्रपति पद का इस्तेमाल कर अपने बेटे को माफ नहीं करेंगे। यह माफी हंटर को अपराध की सजा से बचाती है और इसके कारण कोर्ट की सुनवाई रद्द हो जाएगी। माफी उस अवधि को भी कवर करती है जब हंटर बाइडेन यूक्रेनी गैस कंपनी बरिस्मा के बोर्ड में थे, जो एक ऐसा पद जिसे विदेशी व्यापार सौदों पर जांच का विषय माना गया था।