अमेरिका वेनेजुएला में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी न्यूज़ एजेंसी वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिकी सेना ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक जहाज पर छापामार कर्रवाई की है. ये जहाज चीन से जुड़ा था, जिस पर सैन्य उपकरण से जुड़ा साज़ो सामान लदा हुआ था. वॉल स्ट्रीट के मुताबिक, इन उपकरणों का इस्तेमाल संभावित रूप से ईरान के पारंपरिक हथियारों में होने वाला था. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सेना इस जहाज पर श्री लंका के तट से हज़ारों मील चढ़ी थी. वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, अमेरिकी सेना ने इस पूरे ऑपरेशन को नवंबर 2025 में अंजाम दिया था.
