अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) वर्तमान में अपनी सरकार के महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां कर रहे हैं। ट्रंप ने ज्यादातर बड़े पदों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, जिससे उनके प्रशासन की दिशा अब काफी हद तक स्पष्ट हो चुकी है। लेकिन ट्रंप की कुछ अहम नियुक्तियां पाकिस्तान के लिए चिंताएं पैदा कर रही हैं, विशेष रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) और विदेश मंत्री के पदों पर किए गए ऐलानों के कारण। पाकिस्तान के राजनीतिक टिप्पणीकार कमर चीमा ने कहा है कि ट्रंप की नई सरकार पाकिस्तान के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है।
