US Deports 119 Indians : PM Modi-Trump की मीटिंग के बाद Amritsar में अमेरिका से दूसरी फ्लाइट

US Indian Deportation: अमेरिका से भारत वापस भेजे जा रहे भारतीयों का दूसरा जत्था शनिवार रात अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरने वाला है। इस फ्लाइट में 119 लोग सवार हैं, जिनमें 67 पंजाब, 33 हरियाणा और अन्य राज्यों के नागरिक हैं। इससे पहले, 5 फरवरी को 104 भारतीयों को लाया गया था, जिनमें से अधिकतर अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे।