US on Gurpatwant Singh Pannu: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी एजेंसियों ने खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू के हत्या की साजिश नाकाम की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बारे में अमेरिका की अदालत में एक सीलबंद अभियोग पत्र भी दायर किया गया है। इसी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिकी सरकार ने इस घटना के बाद भारत को कूटनीतिक चेतावनी भी जारी की थी। ये घटना कब की है और अभियोग पत्र में किसका नाम है, इस बारे में अभी कुछ भी साफ नहीं है।