UPSC Result: देश के सबसे बड़ी, अहम और कड़ी परीक्षा समझे जाने वाली Civil Services Exam Result आ गया है. UPSC ने 2019 सिविल सर्विस एग्जाम पास करने वालों के लिए प्रॉविजनल अपॉइन्टमेंट लिस्ट (UPSC Result) जारी कर दी है. इस बार प्रदीप सिंह ने रैंकिंग में पहला स्थान (UPSC Topper Pradeep Singh) हासिल किया है. वहीं, दूसरे प्रदीप सिंह ने 26वां रैंक हासिल किया है जो कि अभी IRS हैं. तो हम आपको बताएंगे 26वां रैंक हासिल करने वाले प्रदीप सिंह की कहानी.