Lateral Entry In UPSC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर UPSC में लेटरल एंट्री के विज्ञापन (Lateral Entry Ad) पर रोक लगा दी है। इसकी जानकारी कार्मिक मंत्री ने UPSC चेयरमैन को पत्र लिखकर दी है। बता दें कि केंद्र सरकार ने संयुक्त सचिव निदेशक व उपसचिव के 45 पदों पर सीधी भर्ती (Lateral Entry) का विज्ञापन निकाला था। अब केंद्र सरकार द्वारा लेटरल एंट्री (Lateral Entry) के इस विज्ञापन पर रोक लगाने पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने कहा है कि “सरकार को ये फैसला बदलना पड़ा और इसका सीधा श्रेय मैं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और विपक्ष के नेताओं को देना चाहूंगी।“ इस मुद्दे पर अब मनोज झा और सुप्रिया सृणते समेत बीजेपी के ये नेता क्या बोले?
