बिहार में इन दिनों शराबबंदी (Bihar Alcohol Ban) को लेकर बवाल चल रहा है… जहरीली शराब पीने (Bihar Hooch Tragedy) से करीब 50 लोगों ने अपनी जान गवां दी है… ऐसे में विपक्ष हंगामा कर रहा है… डिप्टी सीएम तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने कहा है कि यदि शराबबंदी खत्म करनी है तो खुलकर बोले विपक्ष… तो वहीं गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को इस पर विचार करना चाहिए… ताकि लोगों की जान बच सके…