भारी हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा स्थगित; नोटबंदी और नगरोटा हमला बना वजह

पहले नोटबंदी और फिर नगरोटा आतंकी हमला, बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्ष ने केंद्र सरकार को इन दोनों मुद्दों पर जमकर घेरा जिस कारण सदन की कार्रवाई को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने मांग की नोटबंदी पर चर्चा हो और उसके बाद इस पर वोटिंग हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में उपस्थित थे और इस दिन प्रधानमंत्री

कार्यालय के लिए सवाल उठाए जाने की उम्मीद की जा रही थी। इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने की मांग करते हुए विपक्ष ने लोकसभा से वॉक आउट कर दिया। लेिकन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस मांग को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि इस मामले में फिलहाल अंतिम रिपोर्ट नहीं आई है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा से वॉक आउट के बारे मेें बताया, वहीं केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने नगरोटा हमले पर इसे कांग्रेस की गंदी राजनीति बताया। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने मांग की कि रक्षा मंत्री नगरोटा हमले पर बयान दें। इसके बाद, जब विपक्ष के सदस्यों ने सदन को ठीक से चलाने के लिए नोटबंदी पर स्थगन प्रस्ताव की मांग की तो लोकसभा अध्यक्ष ने सदन को स्थगित कर दिया।

और पढ़ें