Meerut Murder Case : मेरठ के सौरभ हत्याकांड में लगातार एक के बाद एक नई पहेलियां सामने आ रही है. पुलिस का कहना है कि मुस्कान और साहिल ने सौरभ की मिलकर हत्या की और आरोपी साहिल सौरभ का कटा सिर और कटे हुए हाथ एक बैग में रखकर अपने कमरे में ले गया था…जैसे ही पुलिस साहिल के कमरे में गई तो उसे वहां कईं डरावने चित्र दिखे.