UP की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से कट तो नहीं गया आपका नाम? यूपी वोटर लिस्ट में बड़ा झटका, 2.89 करोड़ नाम कटे

वीडियो में भारत के चुनाव आयोग (ECI) द्वारा स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने या सुधार के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया (SIR Form Filling Process) बताई गई है। कोई फॉर्म डाउनलोड (SIR Form Download) करने की जरूरत नहीं है, सब कुछ ऑनलाइन होता है।

UP SIR Update : निर्वाचन आयोग ऑफ इंडिया (ECI) आज (6 जनवरी 2026) उत्तर प्रदेश की SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी करने वाला है। यह तीसरी बार पोस्टपोन हुई है। प्रोविजनल डेटा के अनुसार, करीब 2.89 करोड़ नाम (लगभग 18.7%) हटाए जा सकते हैं। ड्राफ्ट लिस्ट में करीब 12.55 करोड़ वोटर रहने की उम्मीद है (पहले 15.44 करोड़ थे)।