UP SIR Update : निर्वाचन आयोग ऑफ इंडिया (ECI) आज (6 जनवरी 2026) उत्तर प्रदेश की SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी करने वाला है। यह तीसरी बार पोस्टपोन हुई है। प्रोविजनल डेटा के अनुसार, करीब 2.89 करोड़ नाम (लगभग 18.7%) हटाए जा सकते हैं। ड्राफ्ट लिस्ट में करीब 12.55 करोड़ वोटर रहने की उम्मीद है (पहले 15.44 करोड़ थे)।