UP News : नदी ने छीनी ज़मीन, जंगल ने घेरा रास्ता, 15 साल की मांग के बाद अब होगा पूरा पुनर्वास

UP News : गांव के पास पहुँचते ही घाघरा नदी दो हिस्सों में बंट जाती है — गिरवा और कौड़ियाला। दोनों नदियों का उद्गम नेपाल में होता है। थोड़ी ही दूर, रेतिले किनारे पर छप्पर की झोपड़ियाँ दिखाई देती हैं, जिनकी छतों पर लगे सोलर पैनल धूप में चमक रहे हैं। कुछ ग्रामीण नाव को अपनी ओर आते हुए देखते हैं। पिछले 15 साल से पुनर्वास की मांग कर रहे

ग्रामीणों के लिए यह खबर बड़ी राहत लेकर आई है। वे कई बार वन विभाग, बहराइच प्रशासन से मिले और 5 साल पहले लखनऊ जाकर CM के जनता दरबार में आवेदन भी दिया था। इंडियन एक्सप्रेस ने भर्थापुर पहुंचकर ग्रामीणों से उनकी जिंदगी और इस फैसले के मायने पर बात की।

और पढ़ें