‘आई लव मोहम्मद’ के नारे और तोड़फोड़, कौन है बरेली बवाल का मास्टरमाइंड?

‘I Love Mohammad’ विवाद की जद में बरेली भी आ गया। आज जुमे की नमाज के वक्त जब लोग दुआएं पढ़ रहे थे उसी वक्त सैकड़ों की भीड़ मस्जिद के सामने आ गई। ‘आई लव मोहम्मद’ नारे सुनकर नमाजी भी बाहर आ गए और प्रदर्शनकारियों की भीड़ में शामिल होगा। भीड़ ने कई जगहों पर तोड़फोड़ की। अनियंत्रित भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बलप्रयोग करना पड़ा। फिलहाल

बरेली डीएम ने कह दिया है कि हालत सामान्य हैं पर असली हकीकत आपको इस वीडियो में देखिए…

और पढ़ें