बदायूं में आज एक बड़ा कांड हो गया। साथी की मौत से गुस्सा कांवड़ियों ने बदायूं के उझानी क्षेत्र में बरेली-मथुरा हाईवे पर जमकर बवाल काटा। कांवड़ियों के दो गुटों के भिड़ने से बुटला बोर्ड गांव के पास भारी अफरातफरी मच गई। गुस्साए कांवड़ियों ने आरोपी ड्राइवर को पेड़ से बांधकर जमकर कूटा। तीन थानों की पुलिस फोर्स व पीएसी ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण किया।