UP Teacher Scam: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है…. यहां दो साल पहले एक टीचर की मौत हुई थी…. इसके बावजूद शिक्षा विभाग उसे सैलरी देता रहा….. अब यह मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी लीपापोती में जुटे गए हैं… बताया गया है कि टीचर को पिछले दो साल में वेतन के साथ इंक्रीमेंट भी दिए गए है….. तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कैसे हुआ…. इस मामले का खुलासा….. कैसे दिया जा रही थी सैलरी
