Yogi Adityanath on Pakistan-China: केन्द्र की नरेन्द्र रकार(modi government) के सत्ता में 9 साल पूरा होने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ(cm yogi adityanath) ने 9 सालों की कामयाबी पर प्रकाश डाला है। पड़ोसी मुल्कों चीन और पाकिस्तान(pakistan china) को चेतावनी देते हुए योगी आदित्यनाथ(cm yogi adityanath) ने कहा कि मोदी राज में भारत, जैसे तो तैसा अंदाज में जवाब देना जान गया है। उन्होंने कहा कि 9 सालों में देश के नागरिकों में सुरक्षा का अहसास हुआ है।