उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पद के लिए शनिवार को नामांकन हो चुका है। रेस में वैसे तो कई नाम थे, लेकिन सबसे आगे पंकज चौधरी का नाम चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रविवार को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी के नाम का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं। पार्टी के भीतर इस नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है क्योंकि पार्ची में से सिर्फ एक शख्स ने ही नामांकन दाखिल किया है ऐसे में उनका प्रदेश अध्यक्ष बनना तय है। ऐसे में उनके घर पर सुबह से ही जश्न का माहौल है और घरवाले आपस में मिठाइयां बांट रहे हैं।
