Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) आज अपना छठवां बजट (budget) संसद में पेश करेंगी। 2024-25 वित्तीय वर्ष (financial year) के लिए यह मौजूदा सरकार का आखिरी बजट है। अगले अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों (lok sabha election 2024) के बाद नई सरकार पूर्ण बजट (budget 2024) लेकर आएगी। बुधवार (31 जनवरी 2023) को संसद के बजट सत्र (budget session 2024) की शरुआत हुई है। ज़ाहिर है कि अंतरिम बजट (interim budget) के चलते वित्त मंत्री (nirmala sitharaman) द्वारा बजट में किसी भी बड़े बदलाव का ऐलान किए जाने की उम्मीद नहीं है। बजट सत्र (budget session) के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (droupadi murmu) ने नई संसद में अपना पहला अभिभाषण दिया। बजट (budget) से किसान बड़ी आस लगाए बैठे हैं। पश्चिमी यूपी के किसान गन्ने के कम समर्थन मूल्य से परेशान हैं। किसानों की मांग है कि गन्ने का समर्थन मूल्य 425 रुपये से 450 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए। कई किसानों का कहना है कि सरकार ने बजट (budget 2024 live) कम कर दिया है जिसके चलते किसान समृद्धि योजना (kisan samridhi yojana) का फायदा मिलने वाले किसानों की संख्या कम हुई। MSP किसानों के लिए आज भी बड़ा मुद्दा है।