Uniform Civil Code: उत्तराखंड (Uttarakhand) में यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) वाला बिल पारित हो चुका है। वैसे तो राज्य में कई बड़े परिवर्तन होने वाले हैं, लेकिन हिंदू-मुस्लिम (Hindu Muslim) के लिहाज से ज्यादा बड़े बदलाव होते दिख रहे हैं। इस्लाम (Islam Law) में माने जाने वाली कई मान्यताओं को अब खत्म या बदल दिया गया है। इसी तरह हिंदू धर्म (Hindu) की भी कुछ मान्यताओं को बदला गया है। सरल भाषा में यहां समझिए कि उत्तराखंड यूसीसी (Uttarakhand UCC) के बाद हिंदू और मुस्लिम के लिए क्या बदलने वाला है.
