UPS Pension Scheme: केंद्र सरकार ने हाल ही में सरकारी कर्मचारियों के लिए यूपीएस ( Unified Pension Scheme ) लिए मंजूरी देदी है … केंद्र सरकार की ओर से इसे 1 अप्रैल 2025 से लागू किया जाना है.. लेकिन यूपीएस(UPS) को लागू करने वाला महाराष्ट्र (Maharashtra) पहला राज्य बन गया है… महाराष्ट्र की शिंदे सरकार (Eknath Shinde) ने फैसला लिया है कि.. राज्य में यूपीएस 1 मार्च 2024 से लागू होगी .. इसका मतलब है कि महाराष्ट्र में यूपीएस 1 मार्च 2024 (maharashtra ups scheme) से ही लागू मानी जाएगी.. इससे राज्य के 16 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। हालांकि, इसमें से करीब ढाई लाख पद खाली हैं। केंद्र की तरह महाराष्ट्र में भी न्यू पेंशन स्कीम (NPS की जगह यूपीएस (UPS) लागू होने का रास्ता साफ हो गया है…
