Unified Pension Scheme: केंद्र सरकार ने 24 अगस्त को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लॉन्च की। यह 1 अप्रैल, 2025 से लागू होगी। स्कीम सरकारी कर्मचारियों को उनके योगदान के आधार पर एक निश्चित पेंशन की गारंटी देती है। कर्मचारी की मौत होने पर परिवार को पेंशन भी दी जाएगी। 10 साल से ज्यादा लेकिन 25 साल से कम सेवा करने वालों को कम से कम 10,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की घोषणा के बाद बहुत से लोग इसके फायदों के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। खासकर यह कि उन्हें रिटायरमेंट पर कितनी पेंशन मिलेगी। अलग-अलग बेसिक सैलरी के आधार पर रिटायर्ड कर्मचारियों को क्या उम्मीद करनी चाहिए, इसका ब्योरा यहां दिया गया है।
Bareilly, Bikaner के Railway Officers Association ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके UPS की जानकारी दी।