Umesh Kolhe Case Chargesheet by NIA: अमरावती के चर्चित उमेश कोल्हे केस में नया मोड़ आया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जो चार्जशीट दाखिल किया है, उसके मुताबिक मामले के सभी 11 आरोपियों का नाता विवादित तब्लीगी जमात (Tablighi Jamaat) से है। महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) में 21 जून 2022 को कैमिस्ट उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। एनआईए की माने तो समाज में दहशत फैलाने के लिए ऐसा किया गया…उमेश ने पैंगबर मोहम्मद (Prophet Muhammad Controversy) पर विवादित टिप्पणी के मामले में पूर्व बीजेपी नेता नुपूर शर्मा (Nupur Sharma Case) के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट किया था।