आखिरकार बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट गुरुवार को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। मुंबई के बांद्रा में स्थित कपूर के अपार्टमेंट में एक छोटे से प्रोग्राम के साथ यह शादी हुई। विवाद की रस्मों के बाद नया-नवेला जोड़ा बाहर मीडिया के सामने कुछ तस्वीरें क्लिक कराने के लिए आया था, तभी अचानक रणबीर ने आलिया को अपनी गोद में उठा लिया था। रणबीर इस दौरान काफी
खुश नजर आ रहे थे, वहीं आलिया भी अपनी खुशी रोक नहीं पाई थी। इस दौरान आसपास मौजूद मेहमान और दोस्त भी खुशी का इजहार करते हुए चिल्ला रहे थे और तालियां बजा रहे थे। वैसे, इस समारोह में सिर्फ करीबी संबंधियों और दोस्तों को बुलाया गया था। शादी में अंबानी फैमिली के लोग भी शरीक हुए।रोचक बात है कि मिस्टर एंड मिसेज कपूर के बीच अच्छा खासा एज गैप है। आलिया उम्र में रणबीर से करीब 10 साल छोटी हैं। कहा जाता है कि आलिया जब 11 साल की थीं, तभी से वह रणबीर को पसंद करने लगी थीं।
… और पढ़ें