UK Election Results: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और कंजर्वेेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक (rishi sunak) ने अपनी हार मान ली है. उन्होंने लेबर पार्टी (labour party) के नेता किएर स्टार्मर को जीत के लिए बधाई दी है. उन्होंने (rishi sunak) कहा, ”ब्रिटिश जनता ने गरिमापूर्ण फ़ैसला दिया है. इससे बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है. मैं हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं.” ऋषि सुनक (rishi sunak) ने यॉर्कशायर में रिचमंड सीट बरकरार रखी है. अपनी सीट जीतने के बाद उन्होंने कहा, ”लेबर पार्टी ने चुनाव जीत लिया है. मैंने किएर स्टार्मर (keir starmer) को जीत की बधाई दी है.”