UK Election Results: ब्रिटेन (britain) में आम चुनाव (uk election 2024) के लिए वोटों की गिनती जारी है। आम चुनाव (britain election) के लिए 4 जुलाई को मतदान हुआ था। मतदान के बाद जारी किए गए एग्जिट पोल्स (uk exit poll) में लेबर पार्टी (labour party) को ऐतिहासिक बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। एग्जिट पोल्स में लेबर पार्टी (labour party) को 650 सीटों में से 410 सीटों पर जीत मिलने का दावा किया गया है। वहीं भारतीय मूल के ऋषि सुनक (rishi sunak) के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी को 131 सीटें मिल सकती हैं। Rishi Sunak