Udhayanidhi Stalin : ‘सनातन धर्म’ विवाद पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद(ravi shankar prasad) ने कहा कि ‘सनातन धर्म'(sanatan dharma) को संविधान में भी सम्मान दिया गया है। उन्होंने(ravi shankar prasad) कहा कि भारतीय संविधान में भगवान राम, कृष्ण(shri krishna), अर्जुन, नटराज और हनुमान की तस्वीरें हैं और डॉ. राजेंद्र प्रसाद(rajendra prasad), जवाहरलाल नेहरू(jawaharlal nehru), बीआर अंबेडकर(br ambedkar) के हस्ताक्षर हैं।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी(congress party) क्यों नहीं इस पर जवाब दे रही है।