उद्धव ठाकरे ने CM पद से दिया इस्तीफा Kanhaiyalal Murder Case: उदयपुर-जयपुर बंद, परिवार से मिलेंगे CM

महाराष्ट्र (Maharashtra) में लगभग दो हफ्ते पहले शुरू हुई राजनीतिक उथल-पुथल (political crisis) खत्म होती नजर आ रही है। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सीएम पद (CM) से इस्तीफा (resignation) दे दिया जिसके तुरंत बाद BJP ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। आज सुबह 11 बजे फडणवीस (Devendra Fadnavis) के घर कोर कमेटी की बैठक होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, फडणवीस एक-दो दिन में मुख्यमंत्री पद

की शपथ ले सकते हैं।बुधवार रात करीब सवा 11 बजे उद्धव ठाकरे इस्तीफा देने खुद ही ड्राइव कर राजभवन के लिए निकले थे। उनके साथ कार में दोनों बेटे आदित्य और तेजस ठाकरे भी थे। उद्धव जब राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने पहुंचे तो राज्यपाल ने उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था बनने तक अपने पद पर बने रहने को कहा। उदयपुर (Udaipur) में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी कर्फ्यू (curfew) रहेगा। बता दें कि मंगलवार को दिनदहाड़े हुई टेलर कन्हैयालाल (tailor kanhaiyalal) के गला रेत के हत्या (murder) कर देने के बाद उदयपुर प्रशासन ने एहितयात बरतते हुए शहरभर में कर्फ्यू लगाया था। बता दें कि प्रदेशभर में इंटरनेट सेवाएं (internet services) भी बंद है। हत्या के बाद शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को कर्फ्यू में और सख्ती बरती जाएगी।पूरे प्रदेश में एक महीने के लिए धारा-144 लगा दी गई है। वहीं, उदयपुर और जयपुर (Jaipur)में बंद का ऐलान किया गया है।उदयपुर पुलिस ने पकड़े गए आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार के घर पर भी छापेमारी की है।

और पढ़ें