ठाकरे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर भी सवाल उठाए, पूछा, “उन्हें क्यों हटाया गया? वो अब कहां हैं? इस पर चर्चा होनी चाहिए।” महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी विवाद पर ठाकरे ने बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगाया। राहुल के घर में डिनर से पहले क्या क्या बोल गए उद्धव ठाकरे सुनिए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 7 अगस्त 2025 को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर क्या बोला, उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने की धमकी पर कहा, “ट्रंप हमारे देश की खिल्ली उड़ा रहे हैं, और सरकार चुप है।” ठाकरे ने पीएम और गृहमंत्री को “प्रचार मंत्री” बताकर तंज कसा, कहा कि मणिपुर संकट में कोई ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर सवाल उठाया, पूछा, “उन्हें क्यों हटाया गया?” ठाकरे ने बिहार में SIR को “अघोषित NRC” करार दिया और बीजेपी पर हिंदी-मराठी विवाद भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “हमें हिंदी से कोई दिक्कत नहीं, लेकिन जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं करेंगे।” ठाकरे ने किसानों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा, कहा कि दिल्ली आने की कोशिश कर रहे किसानों को रोका गया। वो इंडिया ब्लॉक की बैठक और राहुल गांधी के साथ डिनर डिप्लोमेसी के लिए दिल्ली में हैं।