Shooting Near White House: वॉशिंगटन में दो नेशनल गार्ड की गोलीबारी में मौत, क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप ?

वॉशिंगटन में पहले से ही बड़ी संख्या में नेशनल गार्ड तैनात हैं और गोलीबारी के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुरंत 500 और जवानों को राजधानी भेजने का आदेश दिया. रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने बताया कि यह निर्देश खुद राष्ट्रपति ने दिया है. शहर में फिलहाल करीब 2200 सैनिक संयुक्त टास्क फोर्स के तहत तैनात हैं.

हमलावर को ट्रंप ने बताया जानवर

ट्रंप ने फ्लोरिडा से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए हमलावर को ‘जानवर’ बताया और कहा कि वह ‘बहुत बड़ी कीमत चुकाएगा.’ उन्होंने गार्ड सदस्यों और सैन्य बलों के लिए प्रार्थना की अपील भी की. उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने भी सैनिकों की सुरक्षा और बलिदान का जिक्र करते हुए कहा कि ‘यह घटना याद दिलाती है कि हमारे सैनिक इस देश की ढाल हैं.’ यह हमला ऐसे समय हुआ है जब राजधानी में नेशनल गार्ड की तैनाती पर पहले से कानूनी लड़ाई चल रही है. पिछले सप्ताह एक संघीय जज ने इस तैनाती को खत्म करने का आदेश दिया था, लेकिन 21 दिनों की मोहलत भी दी है ताकि प्रशासन अपील कर सके या सैनिकों को हटाए.

और पढ़ें