शिंदे जब पार्षद थे तब उनका परिवार सतारा घुमने के लिए गया हुआ था… यहां पर बोटिंग करते समय ऐसा हादसा हुआ कि… शिंदे की आंखों के सामने उनके दो बच्चे 11 साला का बेटा दीपेश और 7 साल की बेअी शुभदा पानी में डूब गए… इस घटना से शिंदे को बड़ा सदमा लगा था… और उन्होंने राजनीति से किनारा कर लिया था….