Jack Dorsey on indian government: ट्विटर(twitter) के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी(ceo jack dorsey) ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे भारत सरकार(indian government) के होश उड़ गए और विपक्ष को एक और मौका मिल गया। जैक डोर्सी(ceo jack dorsey) ने सीधे तौर पर कह दिया कि भारत सरकार की तरफ से उन्हें धमकी मिली थी। साथ ही ट्विटर को-फाउंडर ने किसान आंदोलन का भी जिक्र किया जिसने आग में घी का काम कर दिया।