Twitter और भारत सरकार के बीच लगातार तनातनी बनी हुई है. नए IT रूल्स को लेकर भी सरकार और Twitter में काफी मतभेद है. इसी बीच Twitter ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद (IT Minister Ravi Shankar Prasad) का ही Twitter अकाउंट लॉक कर दिया. जिसकी रविशंकर प्रसाद ने निंदा की है.