एक्सप्रेस अड्डा (Express Adda) के इस रोचक रैपिड-फायर सेशन में राजनीतिक
विश्लेषक, बेस्टसेलिंग लेखक और सीएनएन न्यूज़ होस्ट फरीद जकारिया (Fareed
Zakaria) ने इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) के अनंत गोयनका के साथ अपने गहरे और मज़ेदार विचार साझा किए। एक काल्पनिक ट्रंप 2.0 (Trump 2.0) कैबिनेट में सेवा देने पर उनकी राय से लेकर भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) और अमेरिका-चीन (US-China) के जटिल अंतरराष्ट्रीय संबंधों तक, फरीद जकारिया ने सटीक विश्लेषण और विचारोत्तेजक जवाब दिए।